Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बल्लबगढ़ के खट्टर चौक पर रोता दिखा बच्चा, जानें स्थानीय पुलिस ने फिर क्या किया

Ballabgarh-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबादः- आज बल्लभगढ़ के बस स्टैंड पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी खट्टर चौक पर ड्यटी कर रहे थे। इसी दौरान इनकी नजर एक लावारिस बच्चे पर गई। बच्चा रो रहा था। पुलिस बच्चे के पास पहुँची और बड़े प्यार से उसका पता-ठिकाना जानना चाहा। रोता बच्चा पुलिस को कुछ बताने में असमर्थ दिखा। पुलिस बच्चे को अपने चौकी ले आई।

पुलिस ने बच्चे को खाने को बिस्किट देते हुए पुलिस उस बच्चे को साथ लेकर मार्केट में उसके अभिभावक को ढूँढने लगी।अचानक एक महिला सामने आयी और उसने बच्चे की माँ के रूप में पुलिस को अपना परिचय दिया। बच्चा अपनी माँ को देखते ही पहचान गया। बच्चे की माँ ने बताया कि वह झाड़सेतली की रहने वाली है और अपने तीन बच्चों को साथ लेकर सामान खरीदने बाजार आई थी। इसी बीच एक बच्चा बिछड़ गया। 

पुलिस माँ को बच्चा सुकशल सौंपने लगी तो बच्चा मां से नाराज हो गया और नाराजगी दिखाते हुए माँ से कुछ कदम दूर हो गया। बच्चा अपनी माँ से बार-बार कह रह था कि पुलिस अंकल अच्छे हैं, आप तो मुझे अकेला छोड़ के चली गयीं थी। वहाँ मौजूद सभी लोग भावुकता के साथ हँसने लगे। बच्चे को पाकर उसकी माँ ने फरीदाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: