नई दिल्ली - देश में फ़िलहाल किसी राज्य में चुनाव नहीं हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल हैं और इस बीच अगर ऐसे ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते रहे तो रिकार्ड-पर रिकार्ड बन सकते हैं। इनके दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अब डीजल भी शतक के करीब पहुँच रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 105.52 रूपये प्रति लीटर तो डीजल भी अब 98.32 रूपये प्रति लीटर हो गया है। जल्द शतक ठोंक सकता है। सोशल मीडिया पर लोग गुहार लगा रहे है कि पुराने दिन ही लौटा दिए जाएँ जहाँ खाद्य तेल 70 रूपये से अधिक नहीं था जो लगभग सवाल साल में ही 200 के पार पहुँच गया। डीजल पेट्रोल के दाम भी रिकार्ड तोड़ रहे हैं। महगाई चरम पर है। रसोई गैस भी 900 रूपये के आस-पास।
आपको बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से देश का विकास होता है।
मोदी जी के अच्छे दिन हमें नहीं चाहिए हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए@Dilipjoshi_NSUI @ajaymaken @drcpjoshi @ashokgehlot51 @SachinPilot @RahulGandhi @INCIndia @GovindDotasra @priyankagandhi @IYC @INCRajasthan @PMOIndia @KumariDiya @kiransnm @PSKhachariyawas pic.twitter.com/yJRdYA0zxP
— Dilip Joshi Rajsamand Rajasthan (@Dilipjoshi_NSUI) May 30, 2021
The Modi government has been lying for seven years and selling everything to the corporate. Inflation is rampant in the country today. The common man is helpless.#मोदी_मतलब_महंगाई#AajTak_दलाल_मोदी_का pic.twitter.com/IxQhcnpQoZ
— POONAM MANDAVI (@PoonamMandavi2) May 30, 2021
Post A Comment:
0 comments: