नई दिल्ली - साल 2020-21 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित खबर बाबा का ढाबा रही और अब भी है। आपको बता दें कि पहले एक ढाबे पर बाबा रोते हुए दिखे तो देश के लोगों ने पल भर में उनकी लाखों की मदद की। बाबा खुश हो गए और उन्होंने आलीशान रेस्टोरेंट खोल लिया। उसी दौरान बाबा ने गौरव वासन पर बड़े आरोप जड़ दिए और थाने पहुँच गए। गौरव वासन ने ही वीडियो बना बाबा को मशहूर किया था।
इसके बाद बाबा अपना आलीशान रेस्टोरेंट चलाने लगे। रेस्टोरेंट नहीं चला तो बाबा फिर सड़क पर आ गए और गौरव वासन से माफी मांगने लगे। उन्हें अच्छा लड़का बताया। इस मामले में ताजा जानकारी ये है कि गौरव वासन बाबा को दुखी नहीं देख पाए और फिर बाबा के ढाबे पर पहुँच गए। गौरव को देखते ही बाबा उर्फ़ कांता प्रसाद गौरव के पैरों पर गिर गए और काफी इमोशनल दिख रहे हैं। रो रहे हैं। देखें इंडिया टुडे का ये वीडियो
Post A Comment:
0 comments: