नई दिल्ली - हाल में सोशल मीडिया पर कुछ आडियो वायरल हो रहे थे जिसमे कहा जा रहा था कि भाजपा की सांसद मेनका गांधी कुछ डाक्टरों को अपशब्द बोल रही हैं। लोग मेनका गांधी पर तंज कस रहे थे। अब भाजपा के पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय बिश्नोई ने मेनका गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा है कि विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।
अजय बिश्नोई मध्य प्रदेश के पाटन से बीजेपी के विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं।
विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 26, 2021
Post A Comment:
0 comments: