नई दिल्ली- एक समय था लोग अपनी जमा पूंजी घर की तिजोरियों में रखते थे लेकिन उस जमाने में भी चोर डकैत लोगों की तिजोरियां साफ़ कर देते थे। समय बदला और इतना तेजी से बदला कि लगभग हर घर में किसी न किसी व्यक्ति का या पूरे परिवार का बैंक में खाता है और कुछ वर्ष पहले पीएम ने एक अभियान चला उनका भी बैंक में खाता खुलवा दिया जिनका किसी बैंक में खाता नहीं था। ये सब देख चोर भी आधुनिक हो गए और वर्तमान में हालात ये हैं कि किसका खाता कब साफ़ हो जाए कोई पता नहीं। हाल में पलवल क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक आधुनिक ठगी के मामले का खुलासा किया था और कई लोगों को गिरफ्तार किया था। अब एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से आ रही है जहाँ भाजपा के सांसद साक्षी जी महराज को भी ठगों ने निशाना बनाया है और उनके खाते से फर्जी चेक से 97500 रूपये निकाल लिए गए हैं।
सांसद साक्षी महराज ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी तो खलबली मच गई और पुलिस ने फटाफट कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पहले पटना के निहाल सिन्हा को गिरफ्तार किया और रिमांड के दौरान उसने दिनेश राय का नाम लिया और उसे भी गिरफ्तार किया गया है। पूंछतांछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया है कि लगभग एक हजार लोगों के खातों से ये कई करोड़ रूपये निकाल चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: