चंडीगढ़, 11 जून - हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
राजीव रतन, आयुक्त, खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग को निदेशक तथा विशेष सचिव, विज्ञान एवं तकनीक विभाग तथा आयुक्त, खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग तथा प्रबन्ध निदेशक, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम लिमिटेड लगाया गया है।
शरणदीप कौर बराड़, आयुक्त, नगर निगम पंचकूला तथा जिला नगर आयुक्त को निदेशक एवं विशेष सचिव, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग तथा निदेशक, सिटीजन रिर्सोसिज इन्फोर्मेशन विभाग लगाया गया है।
मोनिका मलिक, सदस्य सचिव, स्टेट कमीशन फॉर वूमन और निदेशक तथा विशेष सचिव, विज्ञान एवं तकनीक विभाग को सदस्य सचिव, स्टेट कमीशन फॉर वूमन तथा विशेष सचिव, हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग लगाया गया है।
विनय प्रताप सिंह, उपायुक्त पंचकूला तथा मुख्य प्रशासक, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आयुक्त, नगर निगम पंचकूला तथा जिला नगर आयुक्त का कार्यभार भी दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: