पलवल, 3 मई। उपायुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को जिला के गांव ततारपुर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांटों का दौरा किया तथा इन प्लांटों के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की प्रक्रिया के संबंध में जायजा लिया। उपायुक्त ने गैस प्लांट संचालकों को निर्देश दिए कि वे ऑक्सीजन गैस की सप्लाई का पूरा रिकॉर्ड रखें तथा सप्लाई की चेन को निरंतर सुचारू रूप से जारी रखें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला पलवल के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों के लिए प्रतिदिन की मांग के अनुसार आक्सीजन की सप्लाई सीधे अस्पतालों को की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से सभी प्लांटों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जो आक्सीजन की आपूर्ति पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने प्लांट पर लगाए गए कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे आक्सीजन की सप्लाई पर निरंतर निगरानी रखें तथा अगर कहीं पर भी कोई समस्या दिखती है तो मामला तुरंत एसडीएम पलवल या उनके संज्ञान में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी मरीज को आक्सीजन की कमी नहीं रहनी चाहिए, इसलिए प्लांट से सप्लाई की चेन निरंतर बनी रहनी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम पलवल कंवर सिंह, जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: