चंडीगढ़, 8 मई - संकट की इस घड़ी में पत्रकारों द्वारा समर्पित रूप से दी जा रही सेवाओं को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा के सभी मीडियाकर्मियों के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने आज यहां राज्य में कोविड -19 स्थिति के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर टीकाकरण अभियान के दौरान प्रत्येक मीडियाकर्मी को कोविड-19 से बचाव के टीके लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां जिलों में स्थापित मीडिया केंद्रों पर की जाएंगी।
Post A Comment:
0 comments: