फरीदाबाद - लॉकडाउन लगने के बाद शहर में कुछ लोगों के मजे आ गए हैं। शहर में शराब के ठेके खोलने पर पाबंदी है जिसके बाद शराब के दाम दोगुने हो गए हैं। 4000 की पेटी 8000 में बिक रही है। कुछ जगहों पर आज शनिवार शाम भी ठेकों पर शराब बिकती देखी गई। कोई शटर के नीचे से बेंच रहा है तो कोई शराब की दुकानों की खिड़कियों से बेंचता देखा गया। दो नंबर भोजपुरी चौक पर तो किसी-किसी समय ठेके पर लाइन लग जा रही है तो यहाँ खिड़कीनुमा जगह से शराब बेंची जा रही है। तस्वीर अभी लगभग 7 बजे की है।
इसके अलांवा शहर के पांच नंबर रेलवे रोड पर एक ठेके से शटर के नीचे से शराब की बिक्री जारी है। यहाँ लगभग हर रोज ऐसे ही शराब की बिकने की बात स्थानीय लोग कर रहे हैं। शराब बिक्रेता पुलिस की व्यस्तता का जमकर फायदा उठा रहे हैं क्यू कि शहर में ढाई से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित है और जो जवान ड्यूटी पर तैनात हैं उनके तमाम परिजन भी संक्रमित हैं ऐसे में वो किसी न किसी नाके पर तैनात हैं। शराब विक्रेता इसी का फायदा उठा रहे हैं क्यू कि पुलिस के जवानो को घर परिवार और रिश्ते नाते भी निभाना है और अपनों को महामारी से बचाने के अलांवा कई-कई घंटे ड्यूटी भी करनी पड़ रही है।
Post A Comment:
0 comments: