Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

महामारी में फरीदाबाद के वार्ड-1 की जनता के लिए वरदान बनी डागर की डिस्पेंसरी 

Ward-1-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

  

फरीदाबाद-कॉरोनकाल जारी है और ऐसे में शहर के तमाम नेता जहां बिल में छुपे हैं तो कुछ नेता लगातार जनता की सेवा करते दिख रहे है। कोरोना के दूसरे चरण की शुरुआत में  वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश डागर ने वार्ड नंबर एक में एक डिस्पेंसरी का उद्घाटन करवाया था जहाँ अब तक वैक्सीन का सिलसिला जारी है और अब यहाँ  18 वर्ष से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग कि कोविशील्ड के लोगों को भी वैक्सीन लगवाई जा रही है। अब तक सैकड़ों लोगों को यहाँ वैक्सीन लगाईं जा चुकी हैं ,

भाजपा नेता मुकेश डागर ने बताया कि कोरोना के टीके के काला बाजारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा डोज लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन ( 18 वर्ष से 44 ) अनिवार्य कर दिया गया है।  उन्होंने समस्त वार्ड वासियों से अपील की है  कि पहले रजिस्ट्रेशन करवाऐं ( 18 वर्ष से 44 ) उसके बाद आपको टीके के लिए आपके नम्बर पर मैसेज प्राप्त जिसके बाद आप टीका लगवा सकते हैं ||

मुकेश डागर ने बताया कि इस डिस्पेंसरी के राजीव कालोनी में खुलने से आसपास के हजारो लोगों को फायदा मिल रहा है और इस महामारी के दौरान कहीं बाहर जाना नहीं पड़ रहा है और ना ही कहीं लंबी-लंबी लाइनों की कतारों में खड़ा होना पड़ रहाँ है । यह डिस्पेंसरी इस महामारी में वार्ड न.1 व राजीव कॉलोनी के लोगों को एक नया जीवनदान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस डिस्पेंसरी के लिए मैंने अथक प्रयास किया था और अब ये यहाँ की जनता के लिए किसी वरदान से कम  नहीं है। 

आपको ज्ञात हो केंद्रीय मंत्री व सांसद फरीदाबाद  कृष्ण पाल गुर्जर जी व कैबिनेट मंत्री व विधायक बल्लभगढ़ पंडित मूलचंद शर्मा   के आशीर्वाद से व   भाजपा नेता भाई मुकेश डागर  के अथक प्रयासों से इस डिस्पेंसरी का उद्घाटन  5 अप्रैल को केबिनेट मंत्री  पंडित मूलचंद शर्मा, मुकेश डागर और पार्षद सपना डागर ने किया था। ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: