Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोरोना से हार गए सुरों के उस्ताद, नहीं रहे विजय रामलीला कमेटी के पूर्व चेयरमैन विश्वबंधु शर्मा

Vijay-Ramlila-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Faridabad- विजय रामलीला कमेटी के पूर्व चेयरमैन व निर्देशक विश्वबंधु शर्मा हुए पंचतत्व में विलीन। पिछले 7 दिनों से फरीदाबाद एन.आई.टी. के ई.एस.आई अस्पताल के आई.सी.यू. में करोना से लड़ते हुए बन्धु जी ने आज सुबह 7 बजे दम तोड़ दिया। कमेटी के महासचिव सौरभ कुमार जो कि पिछले दिनों उनके स्वास्थ का पूरा अपडेट ले रहे थे उन्होंने बताया की विश्वबन्धु जी तीन तीन घण्टे निरंतर रयास किया करते थे और घण्टो एक ही स्थान पर बैठ कर रामायण के श्री सुंदरकांड का पाठ वो सालों से करते आ रहे थे जिस से उनके लंग्स बहुत स्ट्रांग थे इसलिए वेंटीलेटर पर जाने के बाद भी उन्होंने पूरे दम से ये लड़ाई लड़ी और 7 दिनों से वो इस दर्द को झेल रहे थे।  

विश्वबंधु जी पिछले 56 बरसों से विजय रामलीला कमेटी का अभिन्न अंग रहे हैं, कमेटी का कहना है कि विजय रामलीला का मंच उनकी आवाज़ के बिना अकल्पनीय है। इन्होने राम और सीता का रोल करीब 30 बरस किया, गन्धर्व महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रामायण को संगीतमय ढंग से प्रदर्शित करने की दिव्य कला के स्वामी थे।  संस्था में केशियर, महासचिव, निर्देशक से लेकर चेयरमैन पद तक सभी पर कार्यरत रह कर व समय समय पर अपनी सेवायें देते रहे हैं।  कमेटी आज ऐसी महान आत्मा को शत शत नमन करती है और मर्यादा पुरषोत्तम राम के इस सेवक को उनकी शरण प्राप्ति हो ऐसी कामना करती है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: