नई दिल्ली -देश में कोरोना से तीन लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं और अब भी मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले महीने इन दिनों हालात भयावह थे। लोगों के फोन की घंटी बजती थी तो लगता था कोई अपना इंजेक्शन आक्सीजन के प्रबंध के लिए फोन कर रहा है। उस समय आक्सीजन के लिए लोग भटक रहे थे। कालाबाजारी भी जोरो पर थी। एक अकेली कंपनी के मालिक ने एक लाख नकली रेडमिसिविर इंजेक्शन बाजार में खपा लिया बाद में पकड़ा भी गया। जो लोग सच में सीरियस थे और उन्हें इंजेक्शन की जरूरत थी अगर उन्हें नकली इंजेक्शन उस समय लग गया होगा तो बेचारों ने तड़प -तड़प कर दम तोड़ दिया होगा। तमाम अस्पतालों में लोगों ने आक्सीजन न मिलने से दम तोड़ दिया। उस समय बहुत ही भयावह हालात थे।
काफी लोगों ने आपदा में अवसर तलाश कर लिया। आक्सीजन की किल्लत लगभग सभी राज्यों में उस समय थी। एक चौंकाने वाली खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है जहाँ की एक महिला उद्योगपति प्रतिमा मोहनलाल गंज में आक्सीजन प्लांट लगाना चाह रहीं थीं लेकिन स्थानीय एसडीएम ने उनसे 25 लाख रूपये रिश्वत की मांग की। प्रतिमा ने आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज इकट्ठे किये लेकिन एसडीएम विकास ने फ़ाइल आगे बढ़ाने के लिए उनसे 25 लाख रूपये की मांग की। मामले के जानकारी स्थानीय डीएम को लगी तो उन्होंने एसडीएम का मोहनलाल गंज से तबादला कर दिया। प्रतिमा ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किये हैं। एसडीएम विकास प्रतिमा के सभी आरोप को बेबुनियाद बता रहे है। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि ऐसी कोई महिला मेरे पास आई ही नहीं। प्रतिमा के ट्वीट पढ़ें
महोदय हमारी कम्पनी १०० करोड़ लगाकर up में आक्सीजन प्लांट व अन्य उद्योग लगाना चाह रही है लेकिन मोहनलालगंज SDM २५ लाख रुपया माँग रहे है land use change के लिए ना मिलने पर एक सिंडिकेट बनाकर हमारी फ़ाइल इधर से उधर दौड़ा रहे है कृपया अवयस्क कार्यवाही करने की कृपा करे @AdminLKO
— pratima (@pratimalko) May 24, 2021
लग रहा है हाईकोर्ट से ही होगा नीचे कोई सुनने वाला नहीं है सब केवल हवा में काम कर रहे है एसडीएम को और बड़ी तहसील में तैनाती देकर भ्रष्टाचार का इनाम दे दिया गया , और कार्यवाही भी हो गई , साँप भी मर गया लाठी भी नहीं टूटी @myogiadityanath @myogioffice @manishsNBT @sengarlive
— pratima (@pratimalko) May 27, 2021
Post A Comment:
0 comments: