नई दिल्ली - देश में कोरोना हर रोज रिकार्ड बना रहा है और हाल में जानकारियां मिलीं थीं कि कई जगहों पर मौत के बाद अर्थी उठाने वाले नहीं मिल रहे हैं। जेसीबी से गड्ढा खुदवा शवों को दफना दिया जा रहा है। लोग अपनों के शवों को सड़कों पर फेंक कर भाग जा रहे हैं। अब एक और चौंकाने वाली खबर मिली है जिसके मुताबिक़ लोग अपनों के शवों को नदियों में फेंक दे रहे हैं। अभी तक इसे अफवाह कहा जा रहा था और कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश के गांवों में मौत के बाद लोग अंतिम संस्कार न कर शवों को नदियों में फेंक कर भाग जा रहे हैं। अब ये अफवाह नहीं पुष्टि होने लगी है।
ASP हमीरपुर, उत्तर प्रदेश ने मीडिया को बताया कि यमुना नदी में कुछ शव बह रहे हैं। घटनास्थल पर अधिकारी को भेजा गया है। जनपद कानपुर आउटर की तरफ से ट्रैक्टर पर दो शवों को लाकर उनका अंतिम संस्कार जल प्रवाह करके किया गया। बाकी शवों को देखकर लगता है कि इन्हें भी जल प्रवाह किया गया। एक शव अधजली अवस्था में है।
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना की जल धारा में एक साथ दर्जन भर शवों को उतराते देखे गए. कानपुर-सागर मार्ग पर यमुना नदी पुल के ऊपर से गुजरने वाले राहगीरों ने यह नजारा देखकर पुलिस को सूचना दी. कुछ शव कफन में लिपटे थे, कुछ ऐसे ही थे. वहीं एक अधजला शव भी मिला है.
— Rajendra Vishwakarma 🐦🇮🇳 (@Rajendra_1174) May 7, 2021
कानपुरदेहा:-तशमशान पर शव को नोच रहे कुत्ते,कोरोना काल में कानपुर देहात जिला प्रशासन को कोविड 19 की रोकथाम करने में हुआ नाकाम,गांव गांव में लोग भारी मात्रा में बीमार, नहीं पहुंच रही कोई मेडिकल टीम,यमुना में लाशों को नोच रहे कुत्ते,यमुना के पानी में उतरा रही लाशें। pic.twitter.com/AZzT746ZUi
— Anujjournalist9889 (@anujjournalist1) May 6, 2021
Post A Comment:
0 comments: