नई दिल्ली -देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के शहरों के बाद अब कोरोना गांवों में भी जमकर कहर मचा रहा है। एक महीने में प्रदेश के चार भाजपा विधायक दम तोड़ चुके हैं और अब भी भाजपा विधायक खुद को असहाय महसूस कर रहे है। अब भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह जो लखीमपुर जिले से विधायक हैं ! उन्होंने सीएम को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ऑक्सीजन की कमी से बहुत सारे लोग मरते चले जा रहें हैं। ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।
लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्र में लिखा है कि बहुत सारे लोग मरते जा रहे हैं, हम असहाय हैं। बचा नहीं पा रहे हैं। नेता, पत्रकार, अधिकारी, शिक्षक, वकील सबकी जान जा रही है। ऐसा कोई गांव नहीं है जहां कोरोना न फैला हो, वहीं स्थानीय लोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम से गुहार लगा रहे हैं। पढ़ें विधायक का पूरा पत्र
Post A Comment:
0 comments: