Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कौशल गैंग संग काम करता था इंस्पेक्टर वरुण दहिया द्वारा दबोचा गया साढ़े 7 लाख का इनामी बदमाश सूबे गुर्जर

SubeGurjar-Arrested-by-Haryana-Police
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़/ गुरुग्राम-  स्पैशल टास्क फोर्स हरियाणा ने वर्ष 2016 से फरार 7 लाख 50 हजार रुपये के  इनामी गैंगस्टर सुबे गुर्ज्जर निवासी बड़गुज्जर, थाना खेड़की दौला, जिला गुरुग्राम को निरीक्षक वरुण दहिया, प्रभारी, एसटीएफ टीम, गुरुग्राम नेतृत्व में व एस.टी.एफ. टीम गुरुग्राम व निरीक्षक सतीस देशवाल, प्रभारी, एसटीएफ टीम सोनीपत की टीम ने उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों मे कार्यवाही करते हुए एयर पोर्ट, दिल्ली से गिरफ्तार किया । जो वर्ष 2004-05 से अपराधिक गतिविधियों में कुख्यात अपराधी रहा है । जो मुख्य रुप से कौशल गैंग के साथ मिलकर अपराधो को अंजाम देता था, तथा कौशल के पकड़े जाने के बाद यह गैंग की कमान सम्भाल रहा था । जिस पर प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार 11 हत्या, 12 हत्या के प्रयास, दर्जनों अभियोगों में फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने और अन्य जघन्य धाराओं के दर्जनों  अभियोग दर्ज हैं । जिनमे से 2 अभियोगों में माननीय अदालत से सजायता है, व अन्य कई अभियोगों में उदघोषित अपराधी/भगोड़ा घोषित है और करीब 20 अन्य अभियोगों में गिरफ्तारी बकाया है I 

तरिका वारदात

                    पकड़े गए कुख्यात इनामी गैंगस्टर सुबे गुर्ज्जर निवासी बड़गुज्जर, थाना खेड़की दौला, जिला गुरुग्राम ने वारदातों को अंजाम देने के लिए लोकल स्तर पर गुर्गे तैयार कर रखे है, जिनका वह अन्य राज्यों व देशों से नेतृत्व करता था I दिल्ली NCR से बाहर रहकर गुर्गो के माध्यम से ही वह फिरौती मांगने, फिरौती से प्राप्त होने वाली रकम हासिल करने व पैसे लेकर मर्डर करवाने (कॉन्ट्रैक्ट किल्लिंग) जैसे काम करता था, और फिरौती नही देने वालों की हत्या व हत्या का प्रयास करवाता था I जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापारियों/कारोबारियों में दहशत फैला कर ज्यादा से ज्यादा पैसे वसूलना व आमजन में डर का माहौल पैदा करना था I 

अपराध -

                    सुबे गुर्ज्जर निवासी बड़गुज्जर, थाना खेड़की दौला, जिला गुरुग्राम ने दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित मुख्य वारदातों को अंजाम दिया है – 

1.     सुबे गुज्जर अपराध की दुनिया में सन 2004-2005 में कदम रखा था । उस दौरान इसने कौशल पुत्र नन्द किशोर वाशी नाहरपुर रूपा के बड़े भाई सुरेंदर उर्फ़ जीतू से दोस्ती थी, जो सुरेंदर उर्फ़ जीतू का छेलू निवासी नाहरपुर रूपा ने अपने साथियों के साथ मिलकर मर्डर करवा दिया था I 

2.     सुबे गुज्जर ने कौशल व अमित डागर के साथ मिलकर सन 2006 में छेलू का मर्डर किया था ।  उसके 6 महीने बाद छेलू की पत्नी सुदेश का मर्डर करवा दिया, जो छेलू मर्डर में कौशल को उम्र कैद की सजा हो गयी I 

3.     वर्ष 2008 में थाना DLF-2 गुरुग्राम इलाका में सुबे गुज्जर की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें यह अदालत द्वारा सजायाफता है । 

4.     वर्ष 2007 में सुदेश पत्नि छेल्लु की हत्या के केस के जुर्म में सुबे गुज्जर को सजा हो चुकी है । जिसमें यह माननीय उच्च न्यायालय से पैरोल पर आने के बाद से फरार चल रहा है ।   

5.     सन 2016 में कौशल के पैरोल के दौरान कौशल व अमित डागर से मिलकर सुबे गुज्जर ने गुरुग्राम में अवैध वसूली के लिए अपना गैंग बना लिया और सन 2016 में अक्टूबर-नवम्बर के महीने में महेश उर्फ़ अटैक निवासी झाडसा की हत्या करने के बाद सुबे गुज्जर, कौशल, अमित डागर व चाँद राम के साथ सभी फरार हो गये I 

6.     वर्ष 2017 में गिरदावर निवासी तिहाड़ा थाना बावल, जिला रेवाड़ी की हत्या की थी, जिस पर थाना बावल में अभियोग दर्ज है । 

7.     अक्टूबर 2018 सुबे गुज्जर व कौशल ने मिलकर अवैध वसूली के लिए पुष्पांजलि हस्पताल रेवाड़ी में अपने साथियों से गोलियां चलवाई थी I जो वारदात में प्रयोग किये गये हथियार भी सुबे गुज्जर द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे । जिस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 541/18, थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में दर्ज है I

8.     वर्ष 2018 में ही पवन नंगली, सुमेर नम्बरदार निवासी मानेसर, नौरंगपुर के नम्बरदार के बेटे की हत्या, अरुण निवासी नंगली रणमुख की हत्या, थाना कसौला में डबल मर्डर, संजय सरपंच निवासी ततारपुर की हत्या की थी । 

9.     नोरंगपुर के नम्बरदार की हत्या का बदला लेने के लिए सुबे गुज्जर ने वर्ष 2018 में विकास बिठवाणिया की हत्या की थी । 

10.  वर्ष 2020 में ग्रेटर नोयडा की सुपर टैक कम्पनी के मैनेजर से 25 लाख की फिरौती मांगी थी । 

11.  वर्ष 2020 में बीर सिंह वासी मुंडनवास रेवाड़ी से फिरौती मांगी और उस पर गोलीयाँ भी चलवाई जिस सम्बन्ध में थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में अभियोग दर्ज है I

12.  वर्ष 2020 में रेवाड़ी के कारोबारी से 20 लाख की फिरौती मांगी थी I                                 जिसके सम्बन्ध में थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में अभियोग दर्ज है । 

13.  माह मार्च वर्ष 2021 में नामी कम्पनी के मनैजर से फिरौती मांगी व दहशत फैलाने के लिए मनैजर पर गोलियां चलाई, जिसके सम्बन्ध में थाना पालम विहार गुरुग्राम में अभियोग दर्ज है। 

14.  उपरोक्त के इलावा सुबे गुज्जर ने गुरुग्राम व मानेसर इलाका में कई बड़ी स्वीट हाऊस, शराब ठेकेदारों, बिल्डरों, शौरुम मालिकों व अन्य दर्जनों व्यापारियों/बड़े-बड़े कारोबारियों से हथियारों के बल से फिरौती की मांग की है और फिरौती न देने की एवज में उनकी हत्या या हत्या का प्रयास किया गया I जिसके सम्बन्ध में ओर अधिक जानकारी एकत्रित की जा रही है ।   

15.  सुबे गुज्जर अब तक दर्जनों कारोबारियों से करोड़ों रुपये की अवैध वसुली कर चुका है । 

16.  रेवाड़ी का डबल मर्डर, राजस्थान में टिल्लु जाट का मर्डर  व अननी निवासी सोहना की हत्या सुबे गुज्जर द्वारा करवाई गयी I

17.  सुबे गुज्जर ने फरारी के दौरान अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी पहचान पत्र किसी अन्य नाम से बनवाया था I जो फरारी के0 दौरान सुबे गुज्जर ने इसी फर्जी पहचान पत्र का प्रयोग करके अलवर, दोषा व भरतपुर, राजस्थान  व चेन्नई में रहकर अपनी फरारी काटी है I जो फरारी के दौरान इसने अवैध वसूली, हत्या व हत्या के प्रयास की दर्जनों वारदाते की है I 

 

                        जो स्पेशल टास्क फोर्स, हरियाणा द्वारा इनामी गैंगस्टर सुबे गुर्ज्जर का माननीय अदालत से 7 दिन का पुलिस रिमांड पर प्राप्त करके अलग-अलग राज्यों मे सुबे गुज्जर के ठिकानों व मददगारों की तलाश व अपराध में प्रयोग किए गए हथियारों व अन्य साजो सामान को बरामद करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मे जुटी हुई है ।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: