नई दिल्ली - बिहार में इस समय ट्वीट वार चल रहा है। राज्य सभा सांसद सुशील मोदी और पूर्व सीएम लालू यादव के बीच ये वार छिड़ा है। जानकारी के मुताबिक़ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय पटना में अर्जित मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता।
उन्होंने ने कहा है कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं। बीजेपी सांसद के इन सवालों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क उठीं हैं। सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रोहिणी ने एकदम ठेठ बिहारी अंदाज में कहा है कि आज के बाद मेरी बहनो पे ई भगोड़ा बोला ना तो बताना मुझे, इसकी बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना। रोहिणी के कुछ ट्वीट पढ़ें
आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचर @SushilModi तो मुँह ठुर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोपु मेरे या मेरी बहनो के बारे में बोले ना तो समझ लेना , जा कर अपनी so called प्रफ़ेसर बीवी (पता है कैसे बनी ) से पूँछ लेना की बेटियों से कैसे बात किया जाता है @SushilModi
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
ई हाफ़ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी /कान कटनी / चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनो को ? लुच्चा कही का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है मुँह डेधवा @SushilModi @yadavtejashwi @TejYadav14
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
सरकारी अवास इनके पिता की है जो आग लग रही है , कान खोल कर सुन ले ये जनता की दी हुई है जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहाँ है तुम्हारे तरह नहीं की जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहाँ है जो कि चोर दरवाज़ा से हर बार हासिल करता है हिम्मत है तो जनता के द्वारा चुन कर आ https://t.co/cR412J72IV
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
शर्म लाज सब छोड़कर..!ऐम्ब्युलन्स चोर की दलाली में..!दिन-रात ये जुटा है..!!@SushilModi— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
कुकुर की पूंछ जैसे टेढ़ी है..!
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
सृजन चोरनी के भाई मोदी!!
सोच तेरी वैसे ही टेढ़ी है..!
जन सेवा करने की कसमें ना खाई है!
जब एक युवा सोच के युवा नेता..!
अपनी जनता की जान..!
बचाने की खातिर.. दिन रात जुटा है.!
उसमें भी तेरी जलन जगजाहिर है..!@yadavtejashwi @SushilModi
Post A Comment:
0 comments: