फरीदाबाद - फिलहाल शहर में कोरोना का कहर जारी है और सुरक्षित हरियाणा उर्फ़ लॉकडाउन चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी 2022 में नगर निगम चुनाव होंगे और शहर के बिजली के खम्भे नेताओं के पोस्टरों से भर जायेंगे और खम्भों पर टंगे पोस्टरों में अधिकतर नेता हाथ जोड़े दिखेंगे और नीचे समाजसेवी जरूर लिखा दिखेगा। इस समय महामारी चल रही है और ये तथाकथित समाजसेवी बिलों में दुबके हैं। शहर में 40 पार्षद हैं और बहुत कम पार्षद ही लोगों की मदद करते दिख रहे हैं।
युवा समाजसेवी एडवोकेट राजेश खटाना ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि प्रथम नागरिक ( महापौर ) फ़रीदाबाद को इस महामारी में जहाँ अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए वह उनका कुछ अता पता ही नहीं है शहर को सेनिटाइज करवाने की कृपा करे ये मानवता की रक्षा का समय है।
प्रथम नागरिक फ़रीदाबाद को इस महामारी में जहाँ अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाइए वह उनका कुछ अता पता ही नहीं है शहर को सेंटरिज करवाने की कृपा करे ये मानवता की रक्षा का समय है @mayorfbd @IYC @HaryanaAbTak @FbdYouth @fbdactiongroup @mc_fbd
— RAJESH KHATANA Advocate (@rajeshkhatana09) May 10, 2021
Post A Comment:
0 comments: