नई दिल्ली - कॉरोनाकाल में देश के तमाम नेता और अधिकारी अब भी बिलों में दुबके हैं तो कुछ अधिकारी और नेता जमीन पर भी दिखाई दे रहे हैं। अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ अधिकारियों के काम करने का तरीका कुछ अलग है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से आ रहा है जहाँ एक महिला कांस्टेबल के कामकाज की जमकर तारीफ़ हो रही है।
जानकारी के मुताबिक़ एक राजस्थान में लॉकडाउन में चौराहों पर काफी सख्ती बरती जा रही है। भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर शिव प्रसाद साइकिल पर मास्क लगाकर घूम रहे थे। ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल को इस बात की जानकारी नहीं थी और इसलिए अपने फर्ज को निभाते हुए जिलाअधिकारी से घूमने की वजह पूछ ली। जब उसे पता चला कि ये तो कलेक्टर साहब हैं तक पसीने छूटने लगे लेकिन कलेक्टर सहाब ने भी महिला कांस्टेबल के काम की सराहना करते हुए शाबाशी दी। मामला एक दिन पहले का है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। लोग कलेक्टर साहब और महिला कांस्टेबल की तारीफ़ कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: