नई दिल्ली - पिछले तीन-चार दिनों से जहाँ यास तूफ़ान के कारण कई राज्यों में बारिश हो रही है तो कई राज्यों में गर्मी भी बढ़ी है। दिल्ली -एनसीआर का क्षेत्र तीन काफी गर्म रहा लेकिन अब अगले तीन दिनों में दिल्ली सहित हरियाणा के कई जिलों का मौसम बदल सकता है। सोमवार या उसके दो दिन बाद कई जिलों में बारिश हो सकती है ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है। इन दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक़ हरियाणा के सोनीपत, नूह, मानेसर, होडल, जींद, भिवानी, रोहतक समेत उत्तर प्रदेश के बरसाना, नंदगांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, रामपुर, अतरौली, हाथरस, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा में बारिश होगी। इसके अलावा राजस्थान के अलवर, कोटपुतली, भरतपुर में भी बारिश का अनुमान है।
Post A Comment:
0 comments: