कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या छह लाख पार कर 6,28,615 हो गई है व अब तक 5,766 लोगों की जान जा चुकी है पर भाजपा - जजपा सरकार " ‘‘गुमशुदा’’ है। आज एक साल से समूचे देश में ‘कोरोना का तांडव’ और ‘सत्ता का अहंकार’ जारी है। लोग मर रहे हैं, न ऑक्सीजन है, न अस्पताल बेड है और न ही जीवनरक्षक दवा और मोदी - खट्टर सरकारों ने देश व प्रदेश को ‘भगवान भरोसे’ छोड़ अपना पीछा छुड़वा लिया है। सच्चाई तो यह है कि कोरोना की लड़ाई में टैक्स पर टैक्स लगा तथा पीएम केयर फंड व हरियाणा मुख्यमंत्री आपदा राहत फंड के माध्यम से सैकड़ों हजारों करोड़ रुपया इकट्ठा कर मोदी व खट्टर सरकारों ने इसे भी ‘आपदा में अवसर’ बना लिया है। उपरोक्त शब्द भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता करते हुए कहे उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर के सरकारी अस्पताल व हर प्राईवेट डॉक्टर तथा प्राईवेट क्लिनिक तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाईज़र की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। बहुत जल्द, चार्ली टोर्नेडो मशीन से पवित्र भूमि, कुरुक्षेत्र में सोडियम हाईपोक्लोराईट दवाई का छिड़काव करवा सैनिटाईज़ेशन की एक नई पहल की जाएगी। यही सब पिछले साल भी कांग्रेस के साथियों ने मिलकर किया था।
उन्होंने कहा कहा कि खेद की बात है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-जजपा सरकार जनता के इस सेवा भाव से पूरी तरह उदासीन है। कभी स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बड़बोले बयान देकर यह कहते हैं कि कोरोना की बदइंतजामी के खिलाफ शोर मचाने से न कोई जिंदा हो पाएगा और न ही कोरोना खत्म हो पाएगा और कभी कोरोना की मार से जूझ रहे मरीज और उनके परिवार के लोग घंटों तक वीआईपी दौरे के कारण तड़पते रहते हैं, जैसा कि हाल में ही जींद ने मुख्यमंत्री के दौरे में देखा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का तो अता-पता ही नहीं। यही हाल भाजपा-जजपा के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का भी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा,पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी,सुदीप सुरजेवाला, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक चेयरमैन अमन चीमा,रणसिंह देशवाल,जसबीर खनौदा,महावीर चहल,प्रकाश मिश्रा,सुरेश रोड़, प्रवेश राणा,रिम्पी,मधुसूदन बवेजा,रिम्पी,नछत्तर सिंह,सोनू सेठ,रूबल शर्मा व राजेन्द्र शर्मा बलवंती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: