चंडीगढ़/फरीदाबाद - कोरोना की दूसरी लहर अब काम हो रही है और नए मामलों की संख्या में काफी कमी आई है। भारत में 24 घण्टे में 2 लाख 62 हज़ार 891 मामले आये हैं, मौतों का आंकड़ा कम नहीं हुआ और 24 घंटे में 4334 मौतें हुई हैं। दूसरी लहर की शुरुआत काफी भयावह थी। लोग इंजेक्शन, आक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे थे। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेड फुल थे। देश के तमाम छोटे बड़े नेता उस समय बिल में दुबक गए थे। अपनों के भी फोन नहीं उठा रहे थे। ऐसे में कुछ गिने चुने नेताओं ने तुरंत एक टीम बनाई और लोगों की मदद करने लगे। इन्ही नेताओं में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी थे जिहोने रातोरात एक बड़ी टीम बनाई और हरियाणा ही नहीं आज-पास के राज्यों में भी उनकी टीम लोगों की मदद करने लगी। फरीदाबाद के कुछ युवा भी टीम के साथ जुड़े जिनमे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के सुपुत्र नितिन कुमार सिंगला भी प्रमुख थे।
दीपेंद्र हुड्डा के दिशानिर्देश पर नितिन लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं इसलिए खुद दीपेंद्र हुड्डा कई बार नितिन की तारीफ़ कर चुके हैं।
धन्यवाद नितिन 🙏 https://t.co/NfIrQoREab
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 17, 2021
आपको बता दें कि दूसरी लहर में देश के अलग-अलग अस्पतालों में सैकड़ों लोगों ने आक्सीजन इंजेक्शन के अभाव में दम तोड़ दिया जिसे पूरी दुनिया ने देखा ऐसे में जिन्हे इंजेक्शन आक्सीजन मिल गया उनकी जान भी बच गई। ऐसे में उन लोगों को अब फरिश्ता कहा जा रहा है जो किसी को इंजेक्शन आक्सीजन उपलब्ध करवा रहे हैं। लोगो की जान बचा रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा और उनकी टीम ने फरीदाबाद में दो गर्भवती महिलाओं की जान बचाई जिसके बाद महिलाओं के परिजनों ने उनका आभार जताया। पहले मामले का ट्वीट पढ़ें जो नितिन सिंगला ने क्या था
इसके बाद महिला के परिजनों ने आभार इस तरह से जताया
ताजा जानकारी के मुताबिक़ एक गर्भवती महिला अर्चना कोरोना संक्रमित होने के बाद फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में दाखिल थीं। वो 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। उन्हें कई दिनों से Tocilizumab Injection की जरूरत थी जो डाक्टरों ने लिखा था और ये इंजेक्शन नहीं मिल रही था तो उनके भाई जय यादव ने दीपेंद्र हुड्डा से गुहार लगाईं। दीपेंद्र हुड्डा ने तुरंत इंजेक्शन का प्रबंध किया। इस मामले में नितिन सिंगला की भी अहम् भूमिका रही। नितिन ने ट्वीट किया और लिखा कि
आदरणीय @DeependerSHooda जी आपके आदेश अनुसार श्रीमती अर्चना ( 8 month's pregnant ) जी को #Tocilizumab की डोज अलॉट हो गई है।यह आपके दिन - रात के फॉलोअप प्रयास की वजह से सम्पूर्ण हो सका है।@Shreedha__ @_sayema @taapsee @abhisar_sharma @theprernaa @tehseenp @MallikaDua https://t.co/ysX4tNepD0 pic.twitter.com/pC8fEpyhlX— Nitin Lakhan Singla (@NitinSinglaIYC) May 17, 2021
इसके बाद सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया
पूरी टीम का धन्यवाद जिस प्रकार से सब ने श्रीमती अर्चना जी के लिए प्रयास किए। @TeamDeependerसभी जो इस के लिए चिंतित थे विशेष तौर पर @tehseenp @abhsiar_sharma @_sayema का विशेष आभार। https://t.co/8V0EAN8PP1— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 17, 2021
इसके बाद जय यादव ने दीपेंद्र हुड्डा और उनकी टीम का इस तरह से आभार जताया
Post A Comment:
0 comments: