फरीदाबाद- शहर की सामाजिक संस्थाओं के लोग आज बहुत दुखी हैं। उन्हें विश्वाश नहीं हो रहा है कि उनके साथी आशीष मंगला अब इस दुनिया में नहीं रहे। यहाँ तक कि उनका अंतिम संस्कार करने पहुंचे कई संस्थाओं के लोग विलखते दिखे। अपने साथी का शव उठाते हुए उनके हाथ कांपते दिखे, नम आँखों से आशीष मंगला के साथियो ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
आशीष मंगला कई वर्षों से शहर की तमाम सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर समाजसेवा में आगे रहते थे। उनके अचानक निधन पर समाजसेवी प्रवेश मलिक, एडवोकेट राजेश खटाना, राजेश वशिष्ठ, साहिल नम्बरदार आदि ने गहरा दुःख जताया है।
मिशन जागृति के महासचिव प्रवेश मलिक ने कहा कि हमें विश्वाश नहीं हो रहा है कि हमने आशीष को खो दिया, वो हमारे हर कार्यक्रम में पहुँचते थे। जबकि एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि आज हमने एक अच्छें समाजसेवी और मददगार साथी आशीष मंगला जी को खो दिया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। समाजसेवी राजेश वशिष्ठ ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख जताया।
Post A Comment:
0 comments: