नई दिल्ली - कोरोनाकाल में जहां करोड़ों लोगों का कामकाज ठप्प है और लाखों लोग महामारी की चपेट में लुट चुके हैं तो वहीं बेहताशा मंहगाई लोगों का जीना दुश्वार कर रही है। खाद्य वस्तुओं के दाम राकेट की रफ़्तार से कोरोना के प्रथम चरण में भी बढे थे और अब भी वही रफ़्तार है। खाद्य तेल 200 प्रति लीटर के आस पास पहुँच रहे हैं तो डीजल पेट्रोल के दाम तकरीबन रोज बढ़ रहे हैं। आज फिर डीजल- पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 93.94 रुपये जबकि डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, मुबई में पेट्रोल 100 रुपये प्रति पार कर गया है।
हाल में कई राज्यों के चुनावों के समय ये रफ़्तार थमी थी। चुनावों के बाद रफ़्तार फिर बढ़ने लगी इसलिए लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत शायद भारत में चुनाव देखकर तय की जाती है।
Post A Comment:
0 comments: