नई दिल्ली - देश की जनता वर्तमान में सरसों का तेल 170 से लेकर 200 प्रति किलो तक खरीद रही है, जरूरी नहीं कि ये तेल असली ही हो। मिलावटखोर देश में आतंक मचा रहे हैं ये पूरा देश जानता है। कई तरह के खाद्य पदार्थों में मिलावट की ख़बरें आये दिन आती रहती हैं। हाल में कुछ दिनों से बाबा रामदेव सुर्ख़ियों में हैं। उनके कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमे वो एलोपैथिक पर सवाल उठा रहे हैं। डाक्टरों पर सवाल उठा रहे हैं और डाक्टरों का मजाक उड़ा रहे हैं। बाबा कई राज्यों की सरकारों के निशाने पर भी आ गए हैं। अब जानकारी मिल रही है कि राजस्थान के अलवर में कल देर रात बाबा रामदेव की पंतजलि कंपनी के सरसों के तेल में मिलावट की आशंका के चलते अलवर स्थित खैरथल फैक्ट्री का सीज कर दिया है। जिला कलेक्टर की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
फैक्ट्री में पतंजलि की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई है। पतंजलि के नाम पर मिलावटी सरसों तेल सप्लाई करने के आरोप में बुधवार देर रात जिला प्रशासन ने खैरथल में इस्माइलपुर रोड पर औधोगिक क्षेत्र में स्थित सिंघानिया आयल मिल पर छापा मारकर उसे सील कर दिया था।इसके बाद गुरुवार शाम को जांच कमेटी की टीम एसडीएम अलवर योगेश डागुर के नेतृत्व में फेक्ट्री में पहुंची। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। इसके पहले भी पतंजलि के सरसों के तेल पर सवाल उठ चुके हैं।
स्वामी रामदेव की पतंजलि के लिए सरसों तेल सप्लाई करनेवाली कम्पनी पर अलवर में ज़िला प्रशासन छापा मारा है। शिकायत मिलावट की थी, सैम्पल ज़ब्त कर जाँच के लिए कमेटी बनाई गयी है। #patanjali #Ramdev pic.twitter.com/Jq9yCTEjjN
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) May 27, 2021
Post A Comment:
0 comments: