नई दिल्ली -देश के वो लोग अब दहशत में हैं जो सरकार पर सवाल उठाते थे ,किसी की मदद करते थे। किसी को आक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध करवाते थे। दो प्रदेशों में हुई गिरफ्तारियों के बाद लोग हैरान हैं।कहा जा रहा है कि अब सोनू सूद और कुमार विश्वाश जैसे लोग भी गिरफ्तार किये जा सकते हैं क्यू कि वो भी लोगो की मदद कर रहे हैं।
बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव को अब जेल भेज दिया गया है। पप्पू यादव ने लिखा है कि मुझे मधेपुरा के 32 साल पुराने मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। पूरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बैठाकर रखा। फिर ढूंढकर मामला निकाला गया। बीजेपी के दबाव में CM नीतीश कुमार जी इतने कमजोर पड़ जाएंगे यह अंदाजा नहीं था। आग्रह है कि कोविड मरीजों के उपचार में कोई कमी न रहने दें।
मुझे मधेपुरा के 32 साल पुराने मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। पूरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बैठाकर रखा। फिर ढूंढकर मामला निकाला गया। बीजेपी के दबाव में CM @NitishKumar जी इतने कमजोर पड़ जाएंगे यह अंदाजा नहीं था।आग्रह है कि कोविड मरीजों के उपचार में कोई कमी न रहने दें।— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
इसके बाद पप्पू यादव ने कुछ और ट्वीट किये पढ़ें
अभी से मेरे सहयोगी एवं मेरे परिजन मेरे विचारधारा के अनुरूप मेरा दृष्टिकोण आपसे साझा करेंगे।रिहा होने तक मेरे अभियान को वह जारी रखेंगे। मेरा अप्रत्यक्ष संवाद और सेवा की राजनीति जारी रहेगी। उसके बाद पुनः प्रत्यक्ष रूप से आपके बीच उपस्थित रहेंगे। आप सबों का स्नेह बना रहे। प्रणाम!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
पूरे देश के सभी नागरिकों, सभी राजनीतिक दल के साथियों, बुद्धिजीवियों, लेखकों-चिंतकों, इतिहासकारों, साहित्यकारों, शिक्षकों, छात्रों, किसानों, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मां-बहनों, मीडिया के साथियों को दिल से आभार!आप सबने इतना प्रेम दिया इसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगा। मेरा प्रणाम!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
इसके पहले उन्होंने लिखा था
सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैंहमारे साथ सेवा में, मदद में, जिंदगी बचाने में प्रतिस्पर्धा करो न! फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो?पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं,कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
नीतीश जीप्रणामधैर्य की परीक्षा न लें।अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी,तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगामेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है।तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं।अभी मेरा टेस्ट हुआ,कोरोना निगेटिव आया।आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
Post A Comment:
0 comments: