Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में आवश्यक वस्तुओं तथा खाद्य सामग्री, सब्जियों  के रेट निर्धारित किये गए 

Palwal-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 पलवल, 22 मई। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं के तथा खाद्य सामग्री के रेट निर्धारित किए गए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति निर्धारित दरों से अधिक रेट पर सामान की बिक्री न कर सके। जिला में इस समय खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जिला में शनिवार 22 मई को सब्जियों व फलों के मंडी के रेट इस प्रकार रहे, जिसमें आलू की दर 700 से 900 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज की दर 1200 से 1300 रुपए प्रति क्विंटल, टमाटर की दर 400 से 800 रुपए प्रति क्विंटल, घीया की दर 400 से 600 रुपए प्रति क्विंटल, पत्ता गोभी 300 से 500 रुपए प्रति क्विंटल, हरी मिर्च की दर 1000 रुपए प्रति क्विंटल, कद्दू की दर 400 रुपए प्रति क्विंटल, बैंगन की दर 500 से 600 रुपए प्रति क्विंटल, खीरा की दर 400 से 900 रुपए प्रति क्विंटल, शिमला मिर्च की दर 800 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल, लहसुन की दर 6000 रुपए प्रति क्विंटल, फूल गोभी की दर 1200 रुपए प्रति क्विंटल, करेला की दर 400 से 700 रुपए प्रति क्विंटल, तोरई की दर 1800 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल व भिंडी 1400 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल की दर रही।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला में केले की दर 1500 रुपए प्रति क्विंटल, चीकू की दर 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल, सेब की दर 9000 रुपए प्रति क्विंटल, पपीता की दर 4200 रुपए प्रति क्विंटल तथा आम की दर 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल की दर रही।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: