पलवल - महिपाल- मुड़कटी पुलिस थाना क्षेत्र मैं लापता हुई बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है !इस मामले मैं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर इट भट्ठे के निकट खेतो मैं गड्ढे से लगभग 7 वेर्सिय बच्ची का शव बरामद जर लिया है उकत बच्ची के पिता ने एक दिन पहले ही पुलिस को उसके लापता होने की शिकायत दी थी पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे म लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आरोपित के खिलाप हत्या, पाक्सो,दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्र मैं सनसनी फल गई है।
मध्यप्रदेश के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने मुड़ कटी पुलिस को दी शिकायत मैं बताया कि वह मर्रोलीसडक मार्ग सिथत प्लांट पर अपने परिवार के साथ रहता है 24 मई को वह अपने काम पर गया था जहां दोपहर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी सात वर्षिय बच्ची लापता हो गई उस ने अपनी बेटी को काफी तलाश किया ,लेकिन कोई सुराग नही लगा ,जिसके बाद व्यक्ति ने मामले से पुलिस को अवगत करा दिया उस के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को सक आधार पर हिरासत मैं ले लिया पुलिस पूछ तास के बाद युवक को ने अपना ग़ुनाह कबूल किया जिसके बाद पुलिस आरोपित को इट भट्ठे के निकट उस जगह पर लेकर पहुची ,जहाँ उसने बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया था आरोपित इट भट्ठे पर मजदूरी करता था।
Post A Comment:
0 comments: