नई दिल्ली - पीएम नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक वैश्विक समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं। कोरोना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरी दुनिया संकट में है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने कोरोना की दूसरी लहर का सामना किया है। कोरोना संकट काल में मेडिकल स्टाफ ने जान दांव पर लगाकर सेवा दी।
उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर अपने फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं शोक व्यक्त करता हूं। पीएम के इस सम्बोधन के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं हैं जिनका कहना है कि मोदी जी आप अपने रामदेव को भी समझाओ जो डाक्टरों का मजाक उड़ा रहे हैं। पढ़ें निगेटिव प्रतिक्रिआएं लगभग 80 फीसदी हैं। पहले पीएम के किसी बात पर 80 फीसदी कमेंट्स पॉजिटिव आते थे। अब वक्त शायद बदल गया है
Post A Comment:
0 comments: