फरीदाबाद- प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने मांग की है कि आयुष्मान भारत योजना वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार तैयार की गई तथा उसके बाद वर्ष 2018 में इस योजना को लागू किया गया।
विधायक शर्मा का कहना है कि जिन हस्पतालों को सरकार ने जमीन कौड़ियों के भाव दी है वह हस्पताल इस योजना के तहत पंजीकृत ही नही है। उन्होंने मांग की है कि जिन हस्पतालों को सरकार द्वारा जमीन सस्ते में दी गयी है और जोभी हस्पताल हरियाणा के नए खुलने है सरकार ऐसा नियम बनाये जिसके तहत इस योजना में हस्पताल को पंजीकृत करवाना अनिवार्य हो।
नीरज शर्मा जी का कहना है कि इस योजना का क्या फायदा जब शहर का कोई सुपर स्पेशलिस्ट हस्पताल इसमें शामिल ही नही। हर हस्पताल के नोटिस बोर्ड पर यह लिखना अनिवार्य हो को इस हस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज होता है या नही।
Post A Comment:
0 comments: