फरीदाबाद -चक्रवर्ती तूफ़ान ताउते के कारण फरीदाबाद में भी कल झमाझम बारिश हुई और आज भी शहर की कई सड़कों पर पानी भरा है। शहर की तीन नंबर पुलिस चौकी क्षेत्र में कल रात्रि एक पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे आवागमन बाधित होने लगा। किसी ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी तक पहुंचाई। सूचना पाकर चौकी के हेड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल विक्रमजीत मौके पर पहुंचे और भीगते हुए सड़क पर से पेड़ हटाया।
कांस्टेबल प्रदीप ने बताया कि जिस समय पेड़ गिरने की सूचना मिली उस समय बारिश काफी तेज हो रही थी। सूचना देने वाले ने बताया कि ये पेड़ मस्जिद चौक के पास गिरा है। लोग-रास्ते से आ-जा नहीं पा रहे है। हम लोग मौके पर पहुंचे तो कई वाहन वाले सड़क पर खड़े थे। हमने तुरंत पेड़ को सड़क से हटाया तब आवागमन शुरू हो सका। प्रदीप ने बताया कि इस क्षेत्र की ये मुख्य सड़क है जहाँ से हमेशा एम्बुलेंस वगैरा भी हमेशा आती-जाती रहतीं हैं इसलिए हमने जरा भी देर करना उचित नहीं समझा और न ही बारिश की परवाह की।
Post A Comment:
0 comments: