उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट व दीवान टच संस्था के पदाधिकारियों ने इस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । चेयर पर्सन बबीता यादव ने बताया की प्रतिदिन 25 खाली सिलेंडर विभाग उपलब्ध कराएगा जिन्हें हमारी संस्था भरवाकर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया की इससे पूर्व मानेसर प्लांट में पुलिस अधिकारियों की सहायता से वहां प्रतिदिन आ रहे ऑक्सीजन गैस भरवाने को लेकर लोगों के लिए उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट भोजन व फल की व्यवस्था भी कर रही है ।इससे पूर्व भी संस्था कोविड कॉल को देखते हुए जरूरतमंदों को भोजन दवाइयां ,व फल भी वितरित कर रही है। संस्था ने अपने मोबाइल नंबर बी लोगों को व विभाग के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराए हुए हैं। जैसे भी जरूरतमंदों को दवाई ऑक्सीजन ,भोजन की आवश्यकता पड़ती है उन्हें तुरंत उपलब्ध करा दिया जाता है।आपको बता दें कि उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट बीते वर्ष भी लगातार जरूरतमंदों, भूखे प्यासे लोगों को सूखा राशन व पका हुआ भोजन भी वितरित करती रही है। उसके अलावा झुग्गी झोपड़ियों में भी संस्था ने लगातार लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जो आज भी जारी है और आगे भी रहेगा।
आपको बता दें कि आज जिला प्रशासन के माध्यम से सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का नगर निगम मुख्यालय में एडिशनल कमिश्नर नगर निगम के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: