फरीदाबाद - शहर में पाने तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हैं लेकिन शहर में अपराध करने वाले एक रात भी अब चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं और फटाफट दबोचे जा रहे हैं। कल हुई एक हत्या के मामले में भी आरोपी अब गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ कल दिनांक 12.05.2021 को नरेन्द्र पुत्र बलबीर निवासी डबुआ कालोनी के बयान पर मुक़दमा नम्बर 177 दिनांक 12.05.2021 धारा 323,324 IPC थाना ओल्ड फ़रीदाबाद में दर्ज हुआ। इस मामले में एक महिला अनमोल को उसके पति शशि द्वारा चाकू से चोट मारकर बड़खल चौक के नज़दीक घायल करने बारे बताया गया । घायल महिला को गंभीर अवस्था में एशियन अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश में काम करते हुए क्राइम ब्रांच ब्रांच सेक्टर 30 ने आरोपी पति को कल रात्रि ही दिल्ली से दबोच लिया है। सूत्रों द्वारा अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता है। आरोपी से पूंछतांछ जारी है पूरी जानकारी पुलिस जल्द दे सकती है।
एक रात भी चैन से नहीं सो पाया पत्नी का हत्यारा शक्की पति, फरीदाबाद पुलिस की CIA-30 ने दबोचा
Man-Kills-Wife-Arrested-By-Faridabad-Police
Post A Comment:
0 comments: