नई दिल्ली -महामारी के दौरान किसान आंदोलन के चर्चे गायब हैं और कई महीने से किसानो और सरकार में कोई बात भी नहीं हुई। हाल में हरियाणा के उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही थी और किसानों से बात कर मामला सुलझाने को कहा था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। अब जानकारी मिल रही है कि किसानो ने चेतावनी दी है कि भाजपा जजपा का कोई नेता जींद में कदम नहीं रख सकेगा। इसके लिए किसानो ने किलेबंदी शुरू कर दी है।
किसानो की चेतावनी है कि अगर हवाई रास्ते से कोई नेता आएगा तो हेलीकाफ्टर हेलीपैड पर नहीं उतर पायेगा। हेलीपैड खोद दिया जाएगा। अगर जमीन के रास्ते कोई नेता आएगा तो इसके लिए किसानों ने 10 प्वाइंट बनाये है जहाँ किसान तुरंत इकठ्ठा होकर धरने पर बैठ जाएंगे। ऐसे सभी 10 रास्ते चिन्हित कर लिए गए हैं जहाँ से नेता जींद में प्रवेश कर सकते हैं। किसानों ने सीएम मनोहर लाल और उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला और अन्य भाजपा जजपा नेताओं को खुला चैलेन्ज दिया है और कहा है कि हिम्मत है तो जींद में पांव रखकर दिखाओ।
Post A Comment:
0 comments: