फरीदाबाद-24मई,2021: सामाजिक संस्था जनसेवा वाहिनी की टीम इम्यूनिटी बढाने के लिए होम्योपैथिक दवाई घर-घर पहुंचाने में जुटी हुई है। संस्था की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेनू के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ता लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के उपरांत होम्योपैथिक दवाइयां बांट रहे हैं। संस्था के कार्यकर्ता फरीदाबाद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवाइयां बांटने में जुटे हुए हैं। जनसेवा वाहिनी की जिला अध्यक्ष रेनू ने बताया कि समाजसेवी अनीश पाल एवं उनकी टीम द्वारा 200 परिवारों के लिए उक्त होम्योपैथिक दवाइयों के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। संस्था की टीम इन होम्योपैथिक दवाइयों को लोगों तक पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई है। पर्वतीय कॉलोनी में घर-घर दवाई बांटी है।
इस कार्यक्रम मैं विशेषकर ग्रहणीयों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोरोना से बचाव के तरीके और घरेलू उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत होम्योपैथिक की दवाइयों का घर-घर संपर्क कर निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में जनसेवा वाली संस्था के संस्थापक दुष्यंत त्यागी के मार्गदर्शन में उक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसमें संस्था की अध्यक्ष पूनम मिश्रा, महासचिव दिवाकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष संगीता त्यागी की कार्ययोजना के अनुसार टीम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रेनू कर रही है। उनके सहयोग के लिए कल्पना, गीता देवी, कविता,नरेश नरूला इस सेवाकार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: