चंडीगढ़- कॉरोनकाल में हरियाणा के दबंग इंस्पेक्टर वरुण दहिया के पहले जैसे कारनामे जारी हैं। अभी हाल में उन्होंने साढ़े 7 लाख के इनामी बदमाश सूबे गुर्जर को पकड़ा था तो अब Bestech बिल्डर कम्पनी के चीफ सिक्योर्टी ऑफिसर पर फायरिंग करने वाले मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक़ उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करते हुए STF प्रभारी निरीक्षक वरुण दहिया व क्राइम ब्रांच DLF PH 4 प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने Bes-Tech बिल्डर कम्पनी के सिक्योर्टी चीफ पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सभी सूबे गुर्जर के इशारे पर NCR हरियाणा, राजस्थान से फिरोती की रकम की उगाही करते थे, ना देने पर फ़ायरिंग करते थे I जिसके सन्दर्भ में मु.न. 125 दिनांक 19/03/21 धारा 307,34 & 25-54-59 आर्म्स एक्ट. थाना पालम विहार गुरुग्राम में दर्ज है I आगामी कार्यवाही हेतु सभी आरोपियों को क्राइम ब्रांच DLF PH 4 गुरुग्राम के हवाले किया गया है जिनको कल अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य वारदातो का खुलासा किया जायेगा I
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
1. अजय @ अनिल पुत्र जयभगवान वासी खखाना जिला झज्जर I
2. हर्ष @ बेलन पुत्र सुरेंद्र वासी छबीली जिला झज्जर I
3. वैभव चावड़ा @ बब्लू पुत्र गिरिराज वासी गहणंकर थाना तिजारा जिला अलवर राजस्थान I
Post A Comment:
0 comments: