चंडीगढ़ - 16 मई को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक धड़े और पुलिस के बीच हिसार में झड़प हुई थी जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले तक दागे और प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने लगभग 300 किसानों पर मामला दर्ज किया जिसके विरोध में आज किसान हिसार में प्रदर्शन करने वाले हैं। अब जानकारी मिल रही है कि हिसार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
किसानों ने ऐलान किया है कि वे पुलिस कमिश्नरी का घेराव कर के 350 अज्ञात किसानों पर केस दर्ज किए जाने का विरोध करेंगे। किसान उन पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग करेंगे, जिन्होंने 16 मई को हुई झड़प के दौरान उनपर लाठी चार्ज की थी। प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जब किसान आंदोलन का नेतृ्त्व करने वालों में से एक संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वह 26 मई से अपना आंदोलन एक बार फिर तेज करेंगे। 26 मई को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन को छह महीने पूरे होने वाले हैं।
This is not India-Pak border, this is today's Hisar, where Haryana Govt, has positioned very high police force, to thwart farmers protest. Farmers r demanding that Haryana Govt take back cases filed on farmers, these r the same farmers, who were lathicharged, teargassed in Hisar. pic.twitter.com/acUXzjiNxo
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) May 24, 2021
Post A Comment:
0 comments: