चंडीगढ़, - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हंै।
महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक एवं सचिव, हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव और हरियाणा महिला विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रेनू एस. फुलिया को अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की महानिदेशक एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री की उप-प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक और सचिव, हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव और हरियाणा महिला विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
नगर निगम पंचकूला के आयुक्त और पंचकूला के जिला नगर आयुक्त रामकुमार सिंह को पानीपत नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है। वित्त विभाग के विशेष सचिव सुशील सारवान को आयुष विभाग का निदेशक लगाया है।
गुरुग्राम के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी और पानीपत नगर निगम के आयुक्त वत्सल वशिष्ठ को गुरुग्राम का मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी और पानीपत का अतिरिक्त उपायुक्त लगाया गया है ।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, कुरुक्षेत्र के रजिस्ट्रार नरेंद्र पाल मलिक को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा करनाल का अतिरिक्त उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: