नई दिल्ली - देश में कई दिनों से लगातार चार लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले आ रहे है और शहर से ज्यादा अब कोरोना का कहर गांवों में टूट रहा है। देश के तमाम लोग इन दिनों लोगों की मदद कर रहे हैं और जाति धर्म नहीं देख रहे हैं। कौन किस पार्टी का है ये नहीं देख रहे हैं। कल बरोदा से भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने एक ट्वीट कर लिखा था कि फरीदाबाद में एक कॉरोना मरीज जो अपने पिता को खो चुका है, जीवन और मौत से जूझ रहा है । मरीज को तुरंत ICU Bed की जरूरत है, कृपया मदद के लिए 8373907603 पर संपर्क करें।
फरीदाबाद में एक कॉरोना मरीज जो अपने पिता को खो चुका है, जीवन और मौत से जूझ रहा है ।
मरीज को तुरंत ICU Bed की जरूरत है, कृपया मदद के लिए 8373907603 पर संपर्क करें।🙏@DC_Faridabad @FBDPolice
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) May 8, 2021योगी ने ये ट्वीट फरीदाबाद पुलिस और डीसी को टैग किया था। लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं कि आप सीएम से भी कह सकते हैं। फरीदाबाद में दो मंत्री हैं उनसे कह सकते हैं। फरीदाबाद के कई भाजपा नेता सोशल मीडिया पर सक्रीय भी रहते हैं लेकिन मरीज की मदद के लिए सबसे पहले टीम दीपेंद्र हुड्डा आगे आई और टीम के युवा नेता नितिन सिंगला ने लिखा कि आदरणीय दीपेंद्र हुड्डा जी आपके आदेश अनुसार योगेश्वर दत्त जी द्वारा मरीज के लिए icu bed की व्यवस्था को करने की कोशिश कर रहा हूं। उसके बाद नितिन ने एक ट्वीट फिर किया और लिखा कि
आदरणीय @DeependerSHooda जी आपके आदेश अनुसार @TeamDeepender द्वारा मरीज के attendant से बात करके उनके लिए एक आईसीयू बेड की व्यवस्था करवा दी है।
वह अपने patient को शिफ्ट करने का निर्णय सुबह बताएंगे।@TeamDeepender ने सूचित कर दिया @DuttYogi जी उनके हां करने पर उनको बेड मिल जाएगा।
— Nitin Lakhan Singla (@NitinSinglaIYC) May 8, 2021इसके बाद राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा कि
योगेश्वर भाई, हमारी टीम के वरिष्ठ सदस्य @NitinSinglaIYC जी ने मरीज के #attendant से बात करके उनके लिए एक #ICU_Bed की व्यवस्था करवा दी है। यह जानकारी टीम के सदस्य द्वारा उन्हें पहुंचा दी गई है। वह अपने #patient को शिफ्ट करने का निर्णय सुबह बताएंगे। https://t.co/SM2AvWFWGv
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 8, 2021इसके बाद योगेश्वर दत्त ने इस तरह से दीपेंद्र हुड्डा और उनकी टीम का आभार जताया
मुझे गर्व है कि आज समस्त भारत #COVID19 महामारी के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ रहा है, क्योंकि आज मानवसेवा ही परम धर्म है। मरीज तक सहायता पहुंचाने के लिए आपका आभार बड़े भाई @DeependerSHooda 🙏#EkBharatShreshthaBharat https://t.co/oojxPO8XUH
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) May 8, 2021आपको बता दें कि लगभग तीन हफ्ते से दीपेंद्र हुड्डा एक टीम बनाकर काम कर रहे है और ये टीम हरियाणा ही नहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब जैसे आस पास के राज्यों में लोगों की मदद कर रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि काश इन प्रदेशों के भाजपा सांसद भी ऐसी टीम बनाकर काम करते तो जनता का दर्द बहुत कम हो जाता।
योगेश्वर दत्त ने फरीदाबाद के मरीज के लिए माँगी मदद, आगे आये नितिन सिंगला, योगी बोले आभार बड़े भाई दीपेंद्र
Haryana-Sps-News
Post A Comment:
0 comments: