Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एनुअल चार्ज रद्द करवाने को लेकर फिर गरजे अभिभावक

Haryana-School-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा-  स्कूल संचालकों द्वारा नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के दौरान अभिभावकों से एनुअल चार्ज वसूलने के विरोध में विभिन्न स्कूलों के अभिभावक एक मंच पर जुटना शुरू हो गए हैं। एक-एक कर जहां कईं स्कूलों के अभिभावक स्कूल और लघु सचिवालय के समक्ष रोष प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। वहीं अब स्कूल संचालकों द्वारा अभी तक कोई रियायत ना देने के चलते शहर के कईं नामी गिरामी स्कूलों के अभिभावक एकजुट होने लगे हैं। इसी कड़ी में आज सेक्टर-10 के पार्क में सुबह कईं स्कूलों के अभिभावक इकट्ठा हुए।

 अभिभावकों ने एकजुट होकर जहां इस बात को लेकर गहरा रोष जताया कि कोरोना की पहली लहर में जहां प्रदेश सरकार ने एनुअल चार्ज ना लेने के आदेश स्कूल संचालकों को जारी किए थे वहीं इस बार सरकार की चुप्पी के चलते स्कूल संचालकों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं जो जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों को भी कोई तव्वजो नहीं दे रहे। ऐसे में अभिभावकों ने सरकार के प्रतिनिधि एवं स्थानीय विधायक सुभाष सुधा के आवास के समक्ष इकट्ठे होकर रोष प्रदर्शन किया और विधायक प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता साहिल सुधा को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग की कि वैश्विक महामारी कोरोना की इस दूसरी लहर में लॉकडाउन, आर्थिक मंदी और स्कूलों के बंद होने की स्थिति में वे पहले से परेशान हैं ऐसे में स्कूल संचालक उन्हें कोई राहत ना देकर उनकी परेशानी को बढ़ा रहे हैं। पेरेंट्स एसोसिएशन कुरुक्षेत्र के बैनर तले एकजुट हुए अभिभावकों ने विधायक सुभाष सुधा एवं सरकार से अपील की कि सभी स्कूल संचालकों को एनुअल चार्ज ना लेने के आदेश जारी करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: