चंडीगढ़, 25 मई - हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में पाए गए ब्लैक फंगस के 64 मरीज कभी कोविड पॉजिटिव नहीं हुए फिर भी उनके इस बीमारी से पीडि़त होने के कारण और निवारण पर अधिक शोध की आवश्यकता है।
श्री विज ने आज एक ट्वीट में कहा कि ‘हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 413 ब्लैक फंगस रोगियों में से 64 कभी कोरोना + वी नहीं थे, 79 मधुमेह के रोगी नहीं थे, 110 ने स्टेरॉयड नहीं लिया था और 213 ऑक्सीजन थेरेपी पर नहीं थे। इनको हुए म्यूकार्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग के कारणों पर और अधिक शोध की आवश्यकता है।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन पर किए गए अध्ययन से पता चला कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन ब्लैक फंगस के इन रोगियों में से 213 रोगियों को ऑक्सीजन की जरूरत भी नहीं थी।
Post A Comment:
0 comments: