चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार ने कई दिन पहले आदेश जारी किये थे कि निजी अस्पताल वाले एक तय राशि से अधिक नहीं वसूल सकते लेकिन अब भी कई जिलों में निजी अस्पताल वालों की मनमानी जारी है। लूट का तरीका बदल लोगो को लूटा जा रहा है। 50000 लेकर 500 रूपये की पर्ची पकड़ाई जा रही है। एक-एक दिन के अब भी 50 हजार लेने की बात सामने आ रही है। हरियाणा विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता ने अब सीएम को पत्र लिखा है और उन्होंने करीब आधा दर्जन अस्पतालों पर कार्रवाई की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ऐसे अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की है।
विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कल विधानसभा सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बड़ी संख्या में ऐसी शिकायतें पहुंची हैं और जांच में यह सही पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मामला विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाएं संबंधी समिति के संज्ञान में भी लाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि शिकायतों से स्पष्ट है कि ऐसे अस्पतालों में लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है और सरकार को भी मोटी चपत लगाई जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: