फरीदाबाद- शहर के पाली गांव निवासी इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना के जन्मदिन पर आज सोशल मीडिया पर सुबह से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी जा रहीं हैं सुरेश भड़ाना हरियाणा के दबंग इंस्पेक्टर कहे जाते हैं और अच्छे कामों के कारण कई बार वो राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं।
फरीदाबाद में भी वो क्राइम ब्रांच सहित कई थानों के प्रभारी रह चुके हैं और पलवल, गुरुग्राम, रोहतक सहित कई जिलों में तैनाती के दौरान अच्छे काम कर चुके हैं। जन्मदिन के अवसर पर इंस्पेक्टर भड़ाना ने हरियाणा के लोगों से अपील की है कि लोग उनकी हर संभव मदद करें जो महामारी की चपेट में हैं और जिन जिलों में लॉकडाउन चल रहा है वहाँ के लोग लॉकडाउन का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखें और अपने परिवार को भी। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल वीकेंड लॉकडाउन चल रहा है लेकिन प्रयास करें कि आगे भी बिना कारण घरों से न निकलें।
Post A Comment:
0 comments: