नई दिल्ली - देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। घर में रहें, सुरक्षित रहें का नारा अधिकतर राज्यों में चल रहा है। अधिकतर लोग घर में रह भी रहे हैं लेकिन अधिकतर लोग एक साल से ऐसे रहते-रहते परेशान हो गए हैं क्यू कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो रही है। आम हो या ख़ास सब परेशान हैं, यहाँ तक कि भेख मांगकर गुजारा करने वाले भिखारी भी। ऐसे लोग अब कुछ अलग करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंका देने वाली खबर आ रही है जहां एक व्यक्ति ने घर चलाने के लिए अपना बच्चा बेंच दिया।
गाजियाबाद की डाबर तालाब कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बुद्धवार पुलिस को शिकायत दी थी कि बाइक सवार दो युवक उसका बच्चा चुरा ले गए। इस मामले में कई दिनों से जांच कर रही पुलिस को अब पता चला है कि पीड़ित दंपती ने घर का खर्च चलाने के लिए ही अपने 14 दिन के बच्चे को बेच दिया था। पुलिस के मुताबिक़ बच्चा बेचने वाला आरोपी पिता मूलरूप से बुलंदशहर के गुलावठी का रहने वाला है जबकि उसकी पत्नी उड़ीसा की रहने वाली है। आरोपी के कुछ रिश्तेदार भी डाबर तालाब कॉलोनी में रहते हैं। करीब तीन माह पूर्व ही वह लोनी के डाबर तालाब कॉलोनी में रहने आए थे। परिवार आसपास इलाकों में भीख मांगकर गुजारा करता है। लोनी से पहले वह मोदीनगर में किराए पर रहता था। पुलिस बच्चे को खरीदने वाले की तलाश कर रही है। फिलहाल बच्चे के माँ-बाप पुलिस हिरासत में हैं जिनसे पूंछतांछ चल रही है।
Post A Comment:
0 comments: