नई दिल्ली - बिहार के बक्सर के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा नदी में दर्जनों शव मिले हैं जिससे वहाँ दहशत का माहौल है, अब स्थानीय लोग गंगा नहीं में नहाने नहीं जा रहे हैं न कोई वहाँ से गंगाजल ला रहा है। गाज़ीपुर के ज़िलाधिकारी एम.पी.सिंह का कहना है कि हमारे अधिकारी मौके पर हैं। हम जांच करा रहे हैं कि ये शव कहां से आए हैं और इनकी संख्या कितनी है।
इसके पहले बिहार के बक्सर में तीन दर्जन से ज्यादा शव मिले थे। वहां अब तक दहशत का माहौल है। इन शवों की संख्या काफी अधिक हो सकती है। उत्तर प्रदेश और बिहार के गांवों में लगभग दो हफ्ते से कोरोना तांडव मचा रहा है और अचानक लोगों की जान जा रही है। इन मौतों को कोरोना संदिग्ध मौत कहा जा रहा है और शव उठाने के लिए चार लोग भी नहीं मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि लोग शवों को गंगा में प्रवाहित कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: