फरीदाबाद - लगभग एक हफ्ते पहले हरियाणा सरकार ने निजी अस्पताल संचालकों के लिए एक लिस्ट जारी की थी। तय रेट के मुताबिक़ मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 10,000 रुपये, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड का 15,000 रुपए तथा वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का 18,000 रुपये प्रतिदिन की दर से रेट तय किए । इसी प्रकार बिना एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 8,000 रुपये, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड का 13,000 रुपये तथा वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का 15,000 रुपये प्रतिदिन की दर से रेट तय किए थे लेकिन अब भी कुछ निजी अस्पताल वाले बाज नहीं आ रहे हैं। किसी न किसी रूप से संक्रमित मरीजों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं। ऐसे लोगों को आज हरियाणा के गृह मंत्री ने भी चेतावनी दी। फरीदाबाद पुलिस भी इस मामले पर अब सख्त रुख अपना सकती है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा कि कोरोना की आड़ में नोट छाप रहे अस्पताल वाले बाज आएं।
अस्पताल जो #Corona की आड़ में नोट छाप रहे हैं, बाज आएँ। pic.twitter.com/bLWfR9GEtd
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) May 13, 2021
फरीदाबाद की बात करें तो आज कई अधिकारियों की लिस्ट भी फरीदाबाद पुलिस ने ही जारी की है जिसमे अधिकारियों के नंबर लिखें हैं। अगर कोई अस्पताल तय रेट से ज्यादा पैसे वसूलता है तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
प्राइवेट हॉस्पिटल सरकार द्वारा तय रेट ही चार्ज करे, इसके लिए अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है। अगर कोई अधिक पैसे माँग/ले रहा हो तो बेझिझक सूचित करें। pic.twitter.com/aXp6WVsXDi
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) May 13, 2021
Post A Comment:
0 comments: