Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लॉकडाउन के कारण मटके वालों का काम बंद, 50 परिवारों के लिए राशन लेकर पहुँची फरीदाबाद पुलिस 

Faridabad-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद:- पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी और उनकी टीम ने वैश्विक महामारी के दौर में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन बांटने का सराहनीय कार्य किया है। प्रभारी सेक्टर 11 चौकी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाईएमसीए के पास एवं सेक्टर 11 कंटेनमेंट जोन के पास झुग्गियों में रह रहे करीब 50 परिवार जो कि दिल्ली से मटके लाकर बेचने का कार्य करते थे। दिल्ली में काफी दिनों से लॉकडाउन चलने की वजह से इन लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया था।

जैसे ही इस संबंध में प्रभारी सेक्टर 11 चौकी और उनकी टीम को पता चला तो उन्होंने आपस में पैसे इकट्ठे कर जरूरतमंद करीब 50 परिवारों की मदद करने के लिए आगे आए। इस दौरान पुलिस टीम ने प्रत्येक परिवार को आटा, चावल, दाल, सरसों के तेल, हल्दी मिर्च नमक इत्यादि सुखा राशन वितरित किया है। प्रभारी सेक्टर 11 चौकी ने बताया कि अभी फिलहाल आपस में पुलिसकर्मी पैसा इकट्ठा कर काम चला रहे हैं अगर आगे जरूरत पड़ी तो वह किसी संस्था का भी सहयोग लेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: