फरीदाबाद: कोरोनाकाल की इस विपरीत परिस्थिति में फरीदाबाद पुलिस के जवान किसी भी कार्य में लोगों की सहायता करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं| आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के माध्यम से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्लाज्मा डोनर ढूँढने की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई|
ट्वीटर के माध्यम से सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस के कोविड सेल ने तुरंत प्रभाव से फरीदाबाद पुलिस के जो कर्मी कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं उनसे संपर्क किया और थाना सूरजकुंड में तैनात सिपाही संजय ने प्लाज्मा देने के लिए हामी भर दी|
पुलिस टीम ने तुरंत इसकी सूचना आगे भेजी और इस प्रकार मात्र 1 घंटे के अंदर पुलिस टीम की तरफ से प्लाज्मा डोनर को उपलब्ध करवाया गया| इसके साथ ही सूरजकुंड थाना में तैनात उप निरीक्षक विजय कुमार, प्रधान सिपाही प्रदीप व सिपाही प्रमोद भी कोरोना संक्रमण होने के बाद ठीक हो चुके हैं तथा लोगों की सेवा में समर्पित होने के लिए एक बार फिर से ड्यूटी पर तैनात हो चुके हैं। पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने कहा कि उनकी टीम हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती है जिसके लिए उन्हें अपने पुलिसकर्मियों पर गर्व है|
Post A Comment:
0 comments: