Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद की सभी 49 सरकारी अस्पतालों में लग रही है वैक्सीन, DC ने कहा अवश्य लगवाएं 

Faridabad-DC-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद,10 मई।    उपायुक्त यशपाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कोराना सक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य सभी 49 सरकारी अस्पतालों में निरन्तर चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोराना बचाव का वैक्सीन नही लगवाया है अपने नजदीक सरकारी अस्पताल में जाकर यह वैक्सीन अवश्य लगवाए। यह वैक्सीन कोराना के संक्रमण के बचाव में कारगर साबित हो रही है।

 जिला चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीके जिला नागरिक अस्पताल, ई.एस.आई. मेडिकल कॉलेज एनएच -3 फरीदाबाद और पीपीसी ईएसआई मेडिकल कॉलेज एनएच -3 फरीदाबाद मे प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक कोराना बचाव के वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार

 एसडीएच बल्लभगढ़, 

 सीएचसी कुराली, सीएचसी  खेड़ी कलां, 

 पीएचसी पनेहरा खुर्द,  पीएचसी मोहना, पीएचसी दयालपुर, पीएचसी छाँयसा,  पीएचसी तिगांव, पीएचसी अनंगपुर,पीएचसी पल्ला, पीएचसी पाली,  पीएचसी धौज,  पीएचसी फतेहपुर तैग्गा, पीएचसी फतेहपुर बिलोच, पीएचसी सीकरी, 

एफआरयू-1सैक्टर-30 फरीदाबाद, एफआरयू -2 सैक्टर-3 बल्लभगढ, यूएचसी एसजीएम नगर , यूएचसी मुजेसर , यूएचसी संजय कॉलोनी,यूएचसी सेहतपुर, यूपीएचसी एसी नगर, यूपीएचसी आदर्श नगर, यूपीएचसी एत्मादपुर,  यूपीएचसी भारत कॉलोनी, यूपीएचसी भीम बस्ती, यूपीएचसी डबुआ कॉलोनी,

 यूपीएचसी हरि विहार, यूपीएचसी मेवाला महाराजपुर,  यूपीएचसी नंगला एनक्लेव,  यूपीएचसी प्रतापगढ़,  यूपीएचसी राजीव कॉलोनी, यूपीएचसी सुभाष कॉलोनी, यूपीएचसी शिव दुर्गा विहार,  यूपीएचसी सारण, सीडी सेक्टर- 7 ए, 

 सीडी सूरजकुंड, 

 ईएसआई -1 सेक्टर -27 बी फरीदाबाद , ईएसआई -2 सेक्टर -19 फरीदाबाद,  ईएसआई -3,

एनआईटी -5 फरीदाबाद, 

 ईएसआई -4 एनआईटी -1, ईएसआई -5 एनआईटी -2,

 ईएसआई -6 जवाहर कॉलोनी, ईएसआई -7 सेक्टर -8, 

 ईएसआई सैक्टर -55, ईएसआई -8 जीएच में कोविड-19 वैश्विक महामारी कोराना के बचाव के लिए वैक्सीन लगाए जा रहे हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: