फरीदाबाद। जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत ने बार के सभी अधिवक्ताओं से गुजारिश करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में कालाबाजारी करने वाले लोगों का फरीदाबाद के वकील कोई केस नहीं लड़े ताकि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले और भविष्य में कोई इस प्रकार की कालाबाजारी करनी की हिम्मत न जुटा सके। उन्होंने कहा कि यह समय आपदा का है और सबका दायित्व बनता है कि वह लोगों की मदद के लिए आगे आए, ऐसे लोग जो इस आपदा को अवसर के रूप में इस्तेमाल कर रहे है, ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए।
उन्होंने बार एसो. के प्रधान होने के नाते फरीदाबाद के वकीलों से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस कोरोना महामारी में गैस आक्सीजन, दवाईयों की कालाबाजारी करते पकड़ा जा रहा है, उसकी कोर्ट में पैरवी न करें क्योंकि यह लोग समाज के दुश्मन है। बॉबी रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया है, आक्सीजन व रेडमसिविर इंजेक्शनों की किल्लत और कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा उनकी की जा रही कालाबाजारी बहुत ही घृणित कार्य है, जिसकी जितना भत्र्सना की जाए, कम है। ऐसे मेें हम सभी वकीलों का दायित्व बनता है कि ऐसे स्वार्थी लोगों का केस न लडक़र उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाएं ताकि महामारी में कोई कालाबाजारी करने का प्रयास न करें।
Post A Comment:
0 comments: