नई दिल्ली - देश में कोरोना के नए मामला अब भी तीन लाख से ज्यादा रोजाना आ रहे हैं और बीते 24 घंटे में लगभग 4 हजार लोगों की जान गई। अब भी अस्पतालों में भारी भीड़ हैं और लोग अपनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं ऐसे समय में उत्तराखंड के पूर्व सीएम के बयान पर भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है। पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस भी एक प्राणी है। उसे भी जीने का अधिकार है। हम पीछे पड़े हैं तो वो भी बार बार रूप बदल रहा है। कोरोना वायरस को लेकर पूर्व सीएम का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें घर रहे हैं। तरह तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कोरोना को वीआईपी सुरक्षा दिलवा दो, भाजपा में शामिल करवा दो, सेन्ट्रल विस्टा में एक कमरा इसके लिए भी बनवा दो, इसे भारत की नागरिकता दिलवा दो?
"कोरोना एक प्राणी है"
— Srinivas B V (@srinivasiyc) May 13, 2021
- पूर्व CM एवं BJP नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत
फिर तो इसका आधार कार्ड/राशन कार्ड भी होगा ? pic.twitter.com/1uhcb92JWQ
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- कोरोना एक प्राणी है..
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) May 13, 2021
फिर तो इसे नागरिकता और दे दो विदेश जो आया है।😜
एक से एक नमूने हैं भाई!
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) May 13, 2021
वायरस भी एक प्राणी है,हम भी एक प्राणी हैं,हम समझते हैं कि हम ही सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं,लेकिन वो वायरस भी जीना चाहता है और उसको भी जीने का अधिकार है
- उत्तराखंड पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के श्रीमुख सेpic.twitter.com/RgCn88ydJL
प्रधान मंत्री जी को तुरंत ही एक नया कोविड संरक्षण मंत्रालय बनाना चाहिए और उस मंत्रालय का पद भार त्रिवेंद्र सिंह रावत को देना चाहिए !!
— Aak Thu 2.0 (@Aak__Thu) May 13, 2021
"कोरोना एक प्राणी है"
— ⭐️Ashish Sharma⭐️ (@ashishvcp26) May 13, 2021
~पूर्व CM एवं BJP नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत…
तो भाई फिर तो इसका आधार कार्ड/राशन कार्ड भी होगा? और हाँ बीजेपी जोईन करवा दो नेता भी बन जाएगा..!!!😂🤣😂@ShivaniV2901 @Kaur0211
Post A Comment:
0 comments: